60+ So Sad Shayari DP for Girls🙁🙁 2023
So Sad Shayari DP for Girls, SaadGirlDP.in from our best practices we hope you got your desired cool photos girl Shayari. Here alone girl dp is also provided with | DP Shayari girl | sad images girl Shayari
So, let's enjoy TOP 60+ So Sad Shayari DP for Girls 2023...
Sad-Shayari-DP |
यह मत पूछो तुम बिन हम क्या-क्या खोते रहे तुम्हारी यादों में हम रोज़ कितने रोते रहे न दिन गुजरे है न रातें बस कुछ बेचैन से हम होते रहे…!!!
|
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले ये सोच लेना भुलाने से पहले बहुत रोई हैं आँखें मुस्कुराने से पहले…!!!
|
न जाने क्या कमी है मुझमे और न जाने क्या खूबी है उसमे वो मुझे याद नहीं करता और मैं उसे भुला नहीं पाती…!!!
|
उनकी चाहत तो हम भी रखते हैं हो न हो लेकिन हम भी उनके दिल मे धड़कते हैं वो हमें याद करें या न करें लेकिन हम तो सिर्फ उनके लिए ही तड़पते हैं
|
किसी ने मुझसे कहा तुम्हारी आंखें बहुत प्यारी है मैंने हस कर कहा बारिश होने के बाद अक्सर मोसम हसीन हो जाता है…!!!
सिर्फ इतना ही कहा है, प्यार है तुमसे, जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की, प्यार के बदले सिर्फ प्यार मांगती हूँ, रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश ही नहीं की..
मेरी वफाएं याद करेगा, ऐ बेवफ़ा तु भी करेगा और फ़रियाद करेगा मुझको तो बर्बाद किया है अब और किसे बर्बाद करेगा
मैं जानती हु की तेरे दिल मे मैं नही तेरे दिल मे कोई और ही सही तू कभी भुलाया न जायेगा तू बस एक टूटा हुआ ख्वाब ही सही
आज फिर तन्हाईयो ने तुझे पुकारा है ये तो मेरा दिल बेचारा है तू इस दिल से दूर हो गया है आज फिर इस दिल को यक़ीन नही आया है
जब कभी मोहब्बत ही नही की तो रोकते क्यों हो खामोशियों में मेरे लिए सोचते क्यों हो जब रास्ते हो गए अलग अब जाने दो मुझे कब लौटकर आओगे पूछते क्यों हो
फूलों में भी काटें होते हैं क्यों मोहब्बत करने वाले रोते हैं ज़िन्दगी भर तड़पते है इश्क करने वाले और तड़पाने वाले चैन से सोते हैं
कशिश तो बहुत है मेरे प्यार मे लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिगलता नहीं अगर मिले खुदा तो माँगूँगी उसको सुना है ख़ुदा मरने से पहले मिलते नहीं
उम्र भर के गमो का पैगाम दे गया हमे तो वो वेबफा का इल्ज़ाम दे गया चाहा था जिसे कभी टूटकर हमने वही हमे तन्हाईयों के सैलाब दे गया
परवाह करने वाले अक्सर रुला जाते है अपना कहकर पराया कर जाते है वफ़ा जितनी भी करो कोई फर्क नहीं मुझे मत छोड़ना कहकर खुद छोड़ जाते है…!!!
इस जमीन से तो मै रिश्ता तोड़ जाऊंगी बस यादों का एक शहर छोड़ जाऊंगी वेबफा तू मुझे सताएगा कितना एक दिन तुझसे हमेशा के लिए मुह मोड़ जाऊंगी
मुझे उससे कोई शिकवा है न गिला है मेरे दर्द की न कोई दवा है बहुत आँसू बहा है उसके लिए जिसे कुदरत ने मेरे लिये बनाया ही नही है
ज़ख्म सब भर गए बस एक चुभन बाकी है हाथ में तेरे भी पत्थर था हजारों की तरह पास रहकर भी कभी एक नहीं हो सकते कितने मजबूर हैं दरिया के किनारों की तरह…!!!
बहुत गरूर था मुझे उस सख्स पर जिसे मैं मोहबत करती थी कमबख्त ने मोहबत को इस तरह बिखेरा की समेटने का भी मन नही किया…!!!
आज आसमान के तारों ने मुझे पूछ लिया क्या तुम्हें अब भी इंतज़ार है उसके लौट आने का मैं मुस्कुराकर बोली तुम लौट आने की बात करते हो मुझे तो अब भी यकीन नहीं उसके जाने का…!!!
चमन में जो भी थे नाफ़िज़ उसूल उसके थे तमाम काँटे हमारे थे और फूल उसके थे मैं इल्तेज़ा भी करती तो किस तरह करती शहर में फैसले सबको कबूल उसके थे…!!!
ऐ बेवफा थाम ले मुझको मजबूर हूँ कितना मुझको सजा न दे मैं बेकसूर हूँ कितना तेरी बेवफ़ाई ने कर दिया है मुझे पागल और लोग कहतें हैं मैं मगरूर हूँ कितना…!!!
एक कहानी सी दिल पर लिखी रह गयी वो नजर जो उसे देखती रह गयी वो बाजार में आकर बिक भी गए मेरी कीमत लगी की लगी रह गयी…!!!
कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर…!!!
हम तो मौजूद थे रात में उजालों की तरह लोग निकले ही नहीं ढूंढने वालों की तरह दिल तो क्या हम रूह में भी उतर जाते उस ने चाहा ही नहीं चाहने वालों की तरह…!!!
बहुत कुछ सह ली हु मैं दर्द-ए-दिल सहा नहीं जाता लाश से बदतर ज़िन्दगी है मेरी अब ज़िंदा रहा नहीं जाता…!!!
अब तो साँसें भी पराई सी हो गई दिल में बसी यादें किराये सी हो गई उनका जाना तो तय था, फूल तो है, खुशबू हरजाई सी हो गई…!!!
सोची थी इस बार उनको भूल जाउंगी देखकर भी उनको अनदेखा कर जाउंगी पर जब-जब सामने आया चेहरा उसका सोचा इस बार देख लू, अगली बार भूल जाउंगी…!!!
बिन बात के ही रूठने की आदत है किसी अपने का साथ पाने की चाहत है आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है…!!!
कोई खुशियों की चाह में रोया कोई दुखों की पनाह में रोया अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का कोई भरोसे के लिए रोया कोई भरोसा कर के रोया…!!!
मैंने रस्म रिवाज़ों से बग़ावत की है मैंने भी वेपन्हा उनसे मोहब्बत की है दुआओं में जिसे थी कभी मांगी आज उसी ने जुदा होने की चाहत की है…!!!
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है दिल टूटकर बिखरता है इस कदर जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है…!!!
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो मुझे मैंने अपने दिल में दरिया बहाये बैठी हूँ अरे मै तो कब से गयी होती इस आग में लेकिन मैंने खुद को आंसुओ में भिगोये बैठी हूँ…!!!
जाना कहा था और कहां आ गए दुनिया में बन कर मेहमान आ गए अभी तो प्यार की किताब खोली थी और न जाने कितने इम्तिहान आ गए…!!!
वो मुझसे बिछड़ कर अब तक नहीं रोया कोई तो हमदर्द है उसका जिसने मेरी याद तक ना आने दी…!!!
हाथों से गिर गई लकीर कहीं भुल आई मै अपनी तकदीर कही अगर तुमको मिले कहीं तो उठा लेना मेरे हिस्से की हर खुशी अपने हाथों में सजा लेना…!!!
बहुत खामोशी से गुजरी जा रही है जिन्दगी ना खुशियों की रौनक ना गमों का कोई शोर आहिस्ता ही सही पर कट जायेगा ये सफ़र ना आयेगा दिल में उसके सिवा कोई और…!!!
तेरी चाहत में हम ज़माना भूल गये, किसी और को हम अपनाना भूल गये, तुम से मोहब्बत हैं बताया सारे जहाँ को, बस एक तुझे ही बताना भूल गये…!!
मोहब्बत तो जीने का नाम है मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है एक बार मोहब्बत करके तो देखो दीवानो मोहब्बत हर दर्द पीने का नाम है…!!!
जुबान खामोश और आँखों में नमी होगी यही बस मेरी दास्ताने-ज़िंदगी होगी भरने को तो हर ज़ख्म भर जायेगा लेकिन कैसे भरेगा वो जगह जहाँ तेरी कमी होगी…!!!
मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बता न सकी चोट दिल पे थी इसलिए दिखा न सकी हम चाहते तो नही थे उनसे दूर होना मगर दूरी इतनी थी उसे मै मिटा न सकी…!!!
सिर्फ चेहरे की उदासी से भर आये तेरे आँखों में आँसू मेरे दिल का क्या आलम है ये तो तू अभी जानता नहीं…!!
मंजिल भी उसका था, रास्ता भी उसका था एक मैं ही अकेली थी, बाकि सारा काफिला भी उसका था एक साथ चलने की सोच भी उसका था और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था…!!!
प्यार-मोहब्बत की बस इतनी सी कहानी है इक टूटी हुई कश्ती और ठहरा हुआ पानी है इक फूल जो किताबों में कहीं दम तोड़ चुकी है कुछ याद नहीं आता की ये किसकी निशानी है…!!!
तुम्हारी याद में ताजमहल तो क्या सारा जहां छोड़ जाएंगे आज हम पर हंस लो कल तुम्हें रोता छोड़ जाएंगे…!!!
कशिश तो बहुत है मेरे प्यार में लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिघलता नहीं अगर मिले खुदा तो मांग लूंगी उसको पर सुना है खुदा मरने से पहले मिलता नहीं…!!!
इरादों में अभी भी क्यों इतनी जान बाकी है तेरे किये वादों का इम्तिहान अभी बाकी है अधूरी क्यों रह गयी तुम्हारा बेरुखी अभी दिल के हर टुकड़े में तेरा नाम बाकी है…!!!
हर बात समझने के लिए नहीं होती जिंदगी अक्सर कुछ पाने या खोने के लिए नहीं होती याद अक्सर आती है आपकी लेकिन हर याद जताने के लिए नहीं होती…!!!
क्यों इतना सितम किया हम पर अपने दिल से न जोड़ते तुम गम नही था मुझे किसी बात का पर तुमने अपनी नफ़रत से भी दूर कर दिया…!!!
तुझे भूलकर भी न भूल पाऊँगी मैं बस यही एक वादा निभा पाऊँगी मैं मिटा दूंगी खुद को भी जहाँ से लेकिन तेरा नाम दिल से न मिटा पाऊँगी मैं…!!!
टूट कर बिखर जाते है वो लोग मिट्टी की दीवारों की तरह जो खुद से भी ज्यादा किसी ओर से मोहब्बत किया करते है…!!!
बिन बात के ही रूठ जाने की आदत है मुझे किसी अपने का साथ पाने की चाहत है मुझे आप खुश रहो.. मेरा क्या है !!! मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने जाने की आदत है…!!!
वक़्त की आग में पत्थर भी पिघल जाते हैं हसीं लम्हे टूटकर अश्कों में बह जाते हैं कोई साथ नहीं देगा इस ज़िंदगी में हमारा क्यूंकि वक़्त के साथ लोग भी बदल जाते हैं…!!!
सपना कभी साकार नहीं होता मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता सब कुछ हो जाता है दुनिया में मगर दुबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता…!!!
ऐ बेवफा, सांस लेने पर भी तेरा याद आता है ऐ बेवफा सांस न लूँ तो भी मेरी जान जाती है मैं कैसे कह दूं कि, बस मैं सांस से जिंदा हूँ ये सांस भी तेरे याद आने के बाद आती है…!!!
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है मै तेरे पास कब से चली आई होती सब कुछ छोड़ कर लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही…!!!
गुजारिश हमारी वो मान न सका मज़बूरी हमारी वह जान न सका कहता था मरने के बाद भी याद रखूँगा तुम्हे जीते जी जो मुझे पहचान न सका…!!!
ज़िन्दगी ने कितना मजबूर कर दिया लोग मांगते है ज़िन्दगी और हमें मौत से भी दूर कर दिया…!!!
ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हूँ दर्द ही दर्द है, सुबह- शाम इसलिए चुप हूँ। कह दु ज़माने से दास्तान अपनी उसमे आया तेरा नाम इसलिए चुप हूँ…!!!
काश वो समझते इस दिल की तड़प को तो हमें यूँ रुसवा ना किया जाता बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें एक बार बस हमें समझ लिया होता…!!!
All the images listed here are not our own property. These images belong to their respective owners.We are not associated with Pexels, Pixabay, and other stock photo providers in any means.